हॉलीवुड मूवी 'ट्रांसफॉर्मर्स' (Transformers) के एक्टर Shia LaBeouf आजकल चर्चा में आ चुके है। पर्दे से नदारद चल रहे Shia LaBeouf ने अपने लेटेस्ट साक्षत्कार में कई बड़े खुलासे भी कर दिए है। उन्होंने अपने करियर के उस डार्क टाइम में बारें में बात कर चुके है, जब वह सुसाइड करने का फैसला कर चुके थे। साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे आध्यात्म और धर्म ने उनकी सहायता की।
सुसाइड करना चाहते थे Shia: अमेरिकन बिशप रॉबर्ट बैरन के साथ उनकी यूट्यूब सीरीज वर्ड ऑफ फायर (Word on Fire YouTube Series) में Shia LaBeouf ने इस बारे में वार्ता भी की है। 90 मिनट लम्बे इस इंटरव्यू में Shia ने कहा है कि जब वह धर्म की ओर मुड़े तब उनकी 'जिंदगी में आग लगी हुई थी।'
उन्होंने बोला है कि, 'मैं नर्क से निकल रहा था। ऐसा नहीं है कि मैं इस इंडस्ट्री में सफेद घोड़े पर सवार होकर गाने गाते हुए आया था। लेकिन मैं एक एक्टर बने नहीं रहना चाह रहे है। और मेरी जिंदगी बिखरी हुई थी।' उन्होंने यह भी इंकार कर दिया है कि वह अतीत में कई लोगों का दिल दुखा चुके हैं। इसकी वजह वह बहुत शर्मसार भी थे, इसके चलते उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था। Shia LaBeouf ने बोला है कि, 'मेरे सामने टेबल पर बंदूक रखी थी। मैं इस दुनिया से जाने वाला था। जब ये सब हुआ था तब मैं जिंदा नहीं रहना चाहता था। मैंने ऐसी शर्म महसूस की थी, जैसी पहले कभी नहीं की। ऐसी शर्म जिसमें आप भूल जाओ कि सांस कैसे लेते हैं। आपको पता नहीं होता कि अब बोला जाना है।'
धर्म ने बदली जिंदगी: उस वक़्त पर Shia LaBeouf ने मूवी Padre Pio लीड रोल के लिए हां बोला था। ये एक इटैलियन तपस्वी की बायोपिक है। मूवी में अपने किरदार की तैयारी करने के लिए एक्टर एक मोनेस्ट्री में रहे थे और वहीं उन्होंने कैथोलिसिज्म पर रिसर्च शुरू की थी। उन्होंने कहा है कि उस समय जिंदगी में उनके कोई दोस्त नहीं थे। ऐसे में वह चीजों को पढ़ते हुए उन्हें 'पकड़े रहने' की इच्छा महसूस कर रहे है। उन्होंने बोला है कि 'वो फिल्म की तैयारी से आगे बढ़कर कुछ अलग ही बन गया था। मुझे अब समझ आया कि मेरा भगवान मेरे ईगो को मेरे उस तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल कर रहा था।'
1 नहीं 2 नहीं बल्कि 9वे बच्चे के पिता बनने जा रहे निक
ये क्या हो गया! किम के घर चोरी करने वाली चोर ने लगा दिए उल्टे इल्जाम
ट्रैंड बना टॉपलेस फोटोशूट...अब इस एक्ट्रेस ने भी उतार दिए कपड़े