कॉलेज का नाम: लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
कॉलेज का विवरण: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने कॉलेजों में से एक लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन (LSR) की स्थापना साल 1965 में हुई थी. LSR कॉलेज की शुरुआत मध्य दिल्ली के दरियागंज स्थित एक स्कूली इमारत से हुई थी. शुरू में इसमें सिर्फ 243 छात्राएं, 9 फैकल्टी मेंबर और 4 अन्य कर्मचारी थे. तब यहां सिर्फ तीन अलग-अलग कोर्स की पढ़ाई होती थी.
आज इस कॉलेज का कैंपस दक्षिण दिल्ली में करीब 15 एकड़ में फैला हुआ है. आज इसमें करीब 2000 छात्राएं, 150 से ज्यादा फैकल्टी मेंबर, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारी हैं. वर्तमान में इस कॉलेज में 16 से ज्यादा तरह-तरह के कोर्स की पढ़ाई होती है. साथ ही 1,20,000 किताबों, 5,000 ऑनलाइन पत्रिकाओं और 150 हाउस जर्नल्स के संग्रह से समृद्ध इस कॉलेज की लाइब्रेरी दिल्ली की सबसे बड़ी कॉलेज लाइब्रेरियों में शुमार होती है. इंडिया टुडे-नीलसन के सर्वे 2016 में LSR को बेस्ट आर्ट्स कॉलेज में पहला स्थान दिया गया है. सर्वे 2016:
कॉलेज का पता: लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन, लाजपत नगर-IV, नई दिल्ली- 110024
फोन नंबर: 91-11-26434459, 26460400, 26460434, 45494949
फैक्स: 91-11-26216951
वेबसाइट: www.lsr.edu.in
योग्यता: लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन के बीए और एमए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को अलग-अलग विषय के हिसाब से कॉलेज के कुछ जरूरी मानदंडों को पूरा करना होता है. इसके अलावा बीए कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में अंग्रेजी विषय में मिनिमम 60 फीसदी अंक होने जरूरी हैं. हिंदी कोर्स के लिए 12वीं में हिंदी विषय में 75 फीसदी अंक और अंग्रेजी में 55 फीसदी अंक होने अनिवार्य हैं. जबकि संस्कृत विषय के लिए 12वीं में अंग्रेजी विषय में 40 फीसदी अंक होने जरूरी हैं.
एडमिशन प्रक्रिया: कैंडिडेट को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन सेंटर से फॉर्म लेकर उसे पूरी तरह भरकर जमा कराना होगा. कैंडिडेट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.du.ac.in पर लॉगऑन करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं. एक लैंग्वेज और तीन बेस्ट इलेक्टिव सब्जेक्ट में मिले नबंरों के आधार पर तैयार की गई कट ऑफ लिस्ट के आधार पर LSR में एडमिश होता है.