आज का दौर ऐसा हो गया है की पसीना बहाने वालों को ही बेहतर काम नहीं मिलता, आज तेज-तर्रार खरगोश ही सफलता का पर्याय माना जाता है. करियर बनाने के इन दस टिप्स से आप सफलता हासिल कर सकते हैं।
खुद में एक्सिलेंस लाएं - मौजूदा परिस्थिति में किताबी कीड़ा बनकर या डिग्रियों का ढेर लगाकर सफलता की कामना नहीं की जा सकती है। अपने अंदर झांककर अपनी प्रतिभा को टटोलें.
आत्मविश्वास विकसित करें - योग्यता के साथ आत्मविश्वास विकसित किया जाए तो करियर के कुरुक्षेत्र में आपको कोई पराजित नहीं कर पाएगा.
कॉन्टैक्ट बढ़ाएं - याद रखें यह जमाना ही सूचना प्रौद्योगिकी का है। यहां जितनी जानकारी, जितनी सूचनाएं आपके पास होंगी, करियर निर्माण की राह उतनी ही आसान होगी. संपर्क ही सफलता में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है.
तकनीक के साथ साथ चलें - पुराना भले ही सुहाना माना जाता हो, लेकिन आज की प्रतिस्पर्धा में नई तकनीक का महत्व नकारा नहीं जा सकता है.
परिवार से मुंह न मोड़ें - अकसर देखा गया है कि करियर निर्माण की चिंता में लोग घर-परिवार को भूल जाते हैं. परेशानी और तकलीफ के वक्त परिवार ही काम आता है, इसलिए परिवार को पर्याप्त समय दें.
दूसरों से व्यवहार करना सीखें
डींगें न हांकें, ईमानदार रहें - झूठ ज्यादा देर टिकता नहीं है। अपने बारे में सही आकलन कर वास्तविक तस्वीर पेश करें.
ओवर एंबिशियस न बनें - प्रत्येक इंसान में महत्वाकांक्षा का होना जितना अच्छा है, उसकी अतिमहत्वाकांक्षा उतनी ही नुकसानदायक होती है क्योंकि 'अति सर्वत्र वर्जयेत.' किसी करिश्मे की उम्मीद न करें.
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ
जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े ख़ास इन प्रश्नोत्तरों को
जानिए, वर्ल्ड GK से जुड़े ख़ास इन प्रश्नोत्तरों को
जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर