क्याआप भी वातावरण, पर्यावरण तथा मौसम संबंधी जानकारी में दिलचस्पी रखते हैं तो मौसम विज्ञान आपके लिए एक शानदार फील्ड सिद्ध हो सकता है. दरअसल, 12वीं के पश्चात् मेटेरोलॉजी साइंटिस्ट के रूप में करियर की जबरदस्त संभावनाएं हैं. आइए जानते हैं कि क्या हैं इस फील्ड में करियर की संभावनाएं.
डिप्लोमा से डिग्री तक हैं कोर्स:-
मेटेरोलॉजी में करियर बनाने के लिए डिप्लोमा से लेकर डिग्री कोर्स तक मौजूद हैं. यदि आप साइंस स्ट्रीम में पीसीबी अथवा पीसीएम विषयों से 12वीं उत्तीर्ण हैं तो आप मेटेरोलॉजी में डिप्लोमा अथवा डिग्री कोर्स करके अपना करियर बना सकते हैं.
ये हैं कोर्सेज:-
मेटेरोलॉजी में करियर बनाने के लिए आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:
1. B.Sc. in Meteorology
2. B.Tech in Meteorology
3. M.Sc in Meteorology
4. M.Tech in Meteorology
5. Diploma in Meteorology
इन कोर्सेज के तहत विद्यार्थियों को एडवांस कंप्यूटर, एनीमोमीटर तथा सेटेलाइटके माध्यम से डाटा इकट्ठा करना तथा उसका विश्लेषण करना सिखाया जाता है.
ये स्किल्स हैं आवश्यक:-
एक मेटेरोलॉजिस्ट बनने के लिए आप में कुछ स्किल्स होना भी आवश्यक है. इनमें कम्युनिकेशन स्किल्स, कंप्यूटर स्किल्स, ऑब्जरवेशन स्किल्स तथा एनालिटिकल स्किल्स सम्मिलित हैं. ये स्किल्स आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में बहुत सहायक सिद्ध होंगी.
धनतेरस पर बिटक्वॉइन की कीमतों में आई गिरावट, Shiba Inu में 2 फीसद की तेजी
हॉलीवुड स्टार इद्रिस एल्बा का बड़ा एलान, कहा- "जल्द ही बंद करूँगा बीयर..."
SDM की गाड़ी के आगे लेट गए कांग्रेस विधायक, जानिए पूरा मामला