साइंस के कई चमत्कार हम बचपन से पढ़ते आये हैं। उन्है में से एक है 'एस्केलेटर' जिसे आप हिंदी में स्वचलित सीढियाँ भी कह सकते हैं। इसके बारे में बहुत सुना होगा आपने। सुना क्या, अब तो सभी जगह ऐसे ही एस्केलेटर लग गए हैं तो इस्तेमाल भी किये होंगे। कितनी सावधानी रखनी पड़ती है ये भी अजानते होंगे। ज़रा सी चूक आपको भारी पड़ सकती है।
जहाँ इनके फायदे होते हैं वहीँ इनके नुक्सान भी होते हैं। ये एस्केलेटर आप खड़े खड़े एक जगह से दूसरी जगह तो पहुंचा ही देता है लेकिन ध्यान ना दो इसमें आपका पैर भी फंस सकता है। कई केस ऐसे सुनने में आते हैं। ऐसे में कई बार दुर्घटना होते होते बच जाती है लेकिन इसके बावजूद हम ये बातें भूल जाते हैं।
तो चलिए आपको कुछ ऐसी ही घटना की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जिन्हें देखकर आपको भी हैरानी होगी और आप शायद कुछ संभल जाए। और सम्भल जाना सही भी है ताकि घटना होने से बच जाये। देखिये ये तस्वीरें।
ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :-