कोलकाता: 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनितिक पारा भी गर्माता जा रहा है, इसके साथ ही नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज होने का सिलसिला भी चल पड़ा है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बाबुल सुप्रियो के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई है।
प्रियंका की गंगा यात्रा पर सीएम योगी का कटाक्ष, कहा अब तो मानेंगी साफ़ हुई गंगा
बाबुल सुप्रियो पर आरोप लगा है कि उन्होंने अपने चुनावी गीत में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी की है। इसे लेकर पश्चिम वर्धमान स्टूडेंट लाइब्रेरी कॉर्डिनेशन कमिटी की तरफ से पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। दरअसल, गायक और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने अपने अनोखे अंदाज में ही तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है।
भाजपा नेता का विवादित बयान, कहा रोज फेशियल करवाती हैं मायवती, खुद को कहती हैं जवान...
लोकसभा चुनाव में बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार के लिए बाबुल सुप्रियो द्वारा एक गीत भी बनाया गया है। जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर हमला बोला है। इस गीत में प्रदेश की वर्तमान पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि इस गीत की रेकॉर्डिंग मुंबई में हुई है और फिर इसे रिलीज किया गया है। उक्त गीत में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर निशाना साधा गया है।
खबरें और भी:-
गोवा सीएम का पदभार सँभालने के बाद बोले प्रमोद सावंत, कहा- पर्रिकर ही लाए थे राजनीति में
प्रियंका का पीएम मोदी पर वार, कहा- 56 इंच के सीने वाले क्यों नहीं देते रोज़गार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के साथ EC की अहम् बैठक, फर्जी पोस्ट्स पर लगेगी लगाम