केरल में लव ज़िहाद की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है.हदिया मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है . इस बीच लव ज़िहाद का एक और मामला सामने आया है.परिवार का आरोप है कि लड़की ने लव जिहाद में पड़कर इस्लाम कबूल किया और वह आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान चली गई.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका बिंदू संपथ के द्वारा दायर की गई है . ईश्वर में आस्था रखने वाले इस परिवार का बेटा सेना में है . वहीं बेटी डेंटल कॉलेज की छात्रा थी. परिवार ने उसके सहपाठी पर धर्म परिवर्तन करवाकर शादी करने का आरोप लगाया है. परिवार ने तो यह भी कहा कि उस व्यक्ति ने खुद ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूला था.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में पहले से ही केरल के बहुचर्चित लव जिहाद मामले में सुनवाई चल रही है.यह याचिका हदिया के पति शफीन जहान द्वारा केरल हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर की गई है, जिसमें उसकी शादी निरस्त कर दी गई थी.इस मामले में 24 वर्षीय युवती ने अपने परिवार के खिलाफ धर्म बदलकर शफीन जहान से शादी कर ली थी. जिससे नाराज होकर उसके सेना से रिटायर पिता ने उस शादी के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी . हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया . जिसके खिलाफ पति शफीन जहान ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की. जहां यह मामला अब भी लंबित है .
यह भी देखें
BJP के झंडे को गिराने के आरोप में पुलिस अधिकारी निलंबित
ISIS के सदस्य केरल में गिरफ्तार, बड़े जनसमूह को नुकसान की साजिश