अब MP में कोहराम मचा रहा डेंगू का कहर, 1 हफ्ते में 30 फीसदी बढ़ी मरीजों की संख्या

अब MP में कोहराम मचा रहा डेंगू का कहर, 1 हफ्ते में 30 फीसदी बढ़ी मरीजों की संख्या
Share:

भोपाल: यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में भी डेंगू ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। यहाँ डेंगू ही नहीं बल्कि इसके साथ ही चिकनगुनिया, सर्दी, जुकाम, वायरल सरीखी सीजनल बीमारियों के मामले भी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आपको बता दें कि यहाँ अकेले भोपाल जिला अस्पताल में एक हफ्ते में 30 फीसदी तक मरीजों की संख्या बढ़ गई‌ है। केवल यही नहीं बल्कि जबलपुर में भी हालात चिंताजनक है। हाल ही में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि, 'किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है। डेंगू चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए हमारे पास पूरी कार्ययोजना है।'

आपको बता दें कि MP में बीते गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज के 5 जूनियर डॉक्टर भी डेंगू की चपेट में आ गए। वहीँ एमबीबीएस और पीजी के 19 अन्य छात्रों को भी बुखार है। बीते गुरुवार को शहर में 11 मरीज डेंगू के और 4 चिकनगुनिया के पॉजिटिव आए हैं। इसी के साथ इस‌ सीजन में अब तक भोपाल में डेंगू के करीब 100 मरीज, चिकनगुनिया के 27 और मलेरिया के 22 मरीज मिल चुके हैं। यहाँ के जयप्रकाश सरकारी हॉस्पिटल में एक हफ्ते पहले औसतन 1400 लोग ओपीडी में आया करते थे, लेकिन अब इसकी संख्या 19000 पार हो गई है। बीते 1 हफ्ते में 20 से 30 फीसदी का इजाफा चिंताजनक बताया जा रहा है।

बात करें जबलपुर की तो यहाँ डेंगू से हालत और खराब है। यहाँ इस सीजन में अब तक 173 से ज्यादा डेंगू के मामले आ चुके हैं और डेंगू के चलते एसडीपी किट की कमी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीँ दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि 'इसके लिए निर्देश दिए गए हैं कि सभी ब्लड बैंक रोजाना अपनी एक रिपोर्ट सीएमएचओ को देंगे।'

महाराष्ट्र : कपड़ा फैक्टरी में हुआ धमाका और लग गई भीषण आग

1 अक्टूबर से 12 घंटे हो जाएगा ऑफिस टाइम, मोदी सरकार करने जा रही बड़ा बदलाव

सरल पारंपरिक तरीके से मैसूर दशहरा मनाएगी कर्नाटक सरकार: सीएम बोम्मई

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -