बीकानेर : लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सोमवार को मतदान से पहले अनूपगढ़ के एक गांव में कार से भाजपा की प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए जब्त किए गए। सामग्री व राशि जब्त करने पर कार में मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया।
फाइनेंशियल ईयर 2018-19 के दौरान दर्ज की गई इनकम टैक्स ई-फाइलिंग में भारी गिरावट
कार से मिली ऐसी सामग्री
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाताओं को लुभाने एवं अन्य प्रकार के प्रलोभनों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए निर्वाचन विभाग की व्यवस्था के तहत अनूपगढ़ से 12 किमी दूर पररोड़ा के बस स्टैंड पर एक कार की जांच में उसमें से भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री और 92 हजार 900 रुपए मिले। कार में मौजूद उपजिला प्रमुख तथा विधायक संतोष बावरी के पति प्रभुदयाल बावरी व अन्य नेताओं ने इसे अपनी फसल बेचान की राशि बताया।
सड़क किनारे तालाब में जा गिरी अनियंत्रित कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
बड़े अधिकारीयों ने कराया समझौता
जानकारी के मुताबिक कार में चुनाव सामग्री भी थी सो निगरानी दल ने उसे जब्त कर लिया। इसकी जानकारी मिलने पर एक पार्टी के कुछ नेता भी वहां पहुंच गए तथा कार्यवाही का विरोध करने लगे। इस पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा विरोध करने वालों को समझाया कि अगर यह राशि चुनाव के लिए नहीं पाई गई तो वापिस कर दी जाएगी। इस पर मामला शांत हुआ।
नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को किया आग के हवाले
तिरुवनंतपुरम में वैध यात्रा दस्तावेज नहीं होने के कारण श्रीलंकाई नागरिक हिरासत में
फैनी की वजह से आई तबाही को देखते हुए, यूपी और तमिलनाडु के सीएम ने दी 10-10 करोड़ की सहायता