जियो द्वारा मार्च तक दी जाने वाली फ्री वॉइस कालिंग और इन्टरनेट सेवा के बाद अब नए प्लान के बारे में घोषणा कर दी है, जिसमे जियो यूज़र्स द्वारा 99 रुपये देकर प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद हर महीने 303 रुपये देकर जियो की हैप्पी न्यू ईयर सेवाएं अगले 12 महीने यानी 1 अप्रैल 2018 तक पा सकेंगे. इस प्लान में यूज़र्स को प्रतिदिन हाई स्पीड 4G इन्टरनेट डाटा और अनलिमिटेड कालिंग सेवा दी जाएगी. अगर आपने अभी जियो की प्राइम मेम्बरशिप नही ली हो तो हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसमे आप जियो की मेंबरशिप पर कैशबैक ले सकते है.
JIO MONEY के स्पेशल ऑफर में प्राइम मेंबरशिप फ्री में एक्टिवेट कर इसका फायदा ले सकते हो. JIO MONEY ने नया ऑफर सोशल मीडिया पर प्रमोट किया है. इसकी पोस्ट में 5 फोटो दिखाई गई हैं. इसमें बताया गया है कि यूजर को हर जियो रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. अर्थात मेंबरशिप प्लान और 303 रुपये के टैरिफ से ऊपर वाले सभी रिचार्ज पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम से जियो प्राइम मेम्बरशिप के लिए 99 रुपये का रीचार्ज कराने पर 10 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. यह ऑफर सभी जियो यूज़र के लिए है जिसमे यूज़र्स JioPrime प्रोमो कोड का इस्तेमाल कर मेम्बरशिप ले सकते है.
इसके साथ ही मोबिक्विक से रिलायंस जियो ने पार्टनरशिप की है. जिसमे मोबिक्विक से प्राइम मेंबरशिप ले सकते है. इस पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. मोबिक्विक से जियो प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए यूजर को अकाउंट बनाना होगा. इसमें 99 रुपये का रीचार्ज करने पर 'PRIMENEW' कोड इस्तेमाल करने के साथ 50 रुपये का सुपरकैश मिलेगा.
JIO की प्राइम मेंबरशिप को ऐसे पा सकते है बिलकुल फ्री
विज्ञापन मामले में JIO ने Ookla को दी प्रतिक्रिया
एयरटेल कर रही है अपनी रणनीति तैयार, टेलीकॉम कंपनियों को देगी टक्कर