बेंगलुरू। कर्नाटक के बेंगलुरू में एटीएम में नोट जमा करने वाले वाहन के चालक की पत्नी को पुलिस ने पकड़ा है। इस महिला के पास से पुलिस ने 79.8 लाख रूपए जब्त कर लिए हैं हालांकि एटीएम में कैश डालने के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन के चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि वैन का चालक यह वाहन लेकर फरार हो गया था।
वाहनमें 1.37 करोड़ रूपए थे। दरअसल वाहन चालक जो नकदी लेकर फरार हुआ है वे बेंगलुरू के कैंपेगौड़ा रोड़ की बैंक आॅफ इंडिया शाखा के बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा वाहन चालक की पत्नी से पूछताछ की जा रही है। दरअसल यह वाहन चालक उस निजी कंपनी लाॅजिकैश की वैन का ड्राईवर था जो कि एटीएम में नकदी भरने का कार्य करती है।
वैन में 2000 रूपए के नए नोट एक बक्से में रखे थे ये नोट एटीएम में डाले जाने थे लेकिन वाहन चालक के फरार हो जाने के कारण बैंक को दूसरी व्यवस्था करना पड़ी। अब इस मामले में पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है। वाहन को रवाना करने वाले और लाॅजिकैश कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।