नई दिल्ली- हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की आईआईएम बेंगलुरु ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2016 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों ने अपनी उम्मीदवारी दी थी वे अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार आईआईएम बेंगलुरु की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर देख सकते हैं.बताया जा रहा है की इस साल के CAT का स्कोर कार्ड 31 दिसंबर, 2017 तक वैध माना जाएगा. गौरतलब है कि CAT का आयोजन 4 दिसंबर, 2016 को सम्पन्न कराया गया था. जिसका परिणाम अब जारी हुआ.
कुछ इस तरह से आप परिणाम देख सकते है.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://iimcat.ac.in पर लॉग इन करें.
'स्कोर कार्ड' पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करने के बाद एक और विंडो खुलेगी.
इसके बाद सभी जरूरी डिटेल्स फिल करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा.