हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. जिसमें पाकिस्तान के एक मंत्री बिल्ली के मास्क के साथ नजर आ रहे हैं. दरअसल संवाददाता सम्मेलन के दौरान फेसबुक लाइव में गलती से कैट फिल्टर लग जाने से मंत्री बिल्ली के जैसे नजर आने लगे. आइये जानते है इस मामले मे विशेष जानकारी
Huawei 5G Mate X की लॉन्च डेट आगे बढ़ी, ये है महीना
इस घटना के बाद इस पाकिस्तानी मंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और लोग तरह-तरह के कॉमेंट करने लगे. एक मीडिया हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत युसूफजई और उनके मंत्रियों के बिल्ली के कान और मूंछ लगी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोगो ने इन फोटो पर काफी कमेंट भी किए है.
जानिए किन स्मार्टफोन को मिलेगा Android Q अपडेट
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह संवाददाता सम्मेलन प्रांतीय विधानसभा के हाल ही में लिए गए फैसलों के बारे में थे लेकिन गलती से कैट फिल्टर लग जाने की वजह से इंटरनेट पर इन मंत्रियों की तस्वीरों में लोग ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने युसूफजई के बारे में कहा कि वह बिल्ली के कान वाली तस्वीर के साथ काफी क्यूट दिख रहे हैं. जो की उनका कोई फैन रहा होगा.
सोशल मीडिया युवाओ को शॉपिंग के मामले में नही बदल पा रही मूड