Cat S60 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन

Cat S60 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन
Share:

Cat S60 ,ब्रिटेन की कंपनी bullitt Group ने अपने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है जिसे Cat S60 कहा जाता है, इसकी कीमत 64999 रूपये है, कंपनी का कहना है की यह स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पहला स्मार्टफोन है, जिसमे थर्मल कैमरा लगाया है, इस फ़ोन आप खरीदने के लिये ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जा सकते है, bullitt Group के चीफ मार्केटिंग अफसर ने लिंडा समर्स ने बताया "भारत में हमे अपने स्मार्टफोन के कारोबार के लिये यापक अवसर दिख रहे है, भारत में इसकी मांग 10  लाख इकाइयों में रहने की उम्मीद है, 

इस स्मार्टफोन में लेप्टन थर्मल माइक्रोकैमेरा मॉड्यूल है, इसके केस का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है, इसके अलावा इनसे पूरी तरह अँधेरे में भी देखा जा सकता है, यह ज्यादा गर्म होने पर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज का पता लगा सकते है, 

जाने क्या है Cat S60 में

Cat S60  आपको 4.7  इंच का डिस्प्ले  दिया है, यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस 3GB  रैम के साथ लैस है, 32GB  इंटरनल मेमोरी के साथ यह फ़ोन आपको सड़ कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.कैमरा क्वालिटी 13  मेगापिक्सल मैन तथा सेकंडरी कैमरा 5  मेगापिक्सल के साथ दिया हुआ है, मैन कैमरा में अंडर वाटर क्षमता के साथ ड्यूल- LED फ़्लैश दिया गया है, 
कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, एनएफसी, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी के साथ) और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए है, बैटरी 3800mAh की नॉन - रिमूवेबल बैटरी दी गयी है, Cat S60  30 घंटे का टॉकटाइम और 43 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा भी कंपनी करती है.  
आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

Iphone पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

इन स्मार्टफोन्स में आपको मिल सकता है, फेस रिकॉगनिशन टेक्नोलॉजी

कल और आज में, बदला हुआ आपका आईफोन

Apple Iphone 8 के साथ लांच हो सकते है यह स्मार्टफोन

IPhone 7 और IPhone 7 Plus को खरीदने का सपना हो सकता है सच, मिल रही है भारी छूट

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -