दुनिया बड़ी अजीब है और उतने ही अजीब है यहाँ के लोग. और यहाँ लोग अपने जीवनयापन के लिए भी अजीबो गरीब काम करते है. लेकिन अब अगर यह काम पूरी तरह प्रोफेशनल हो तो क्या कहने. ऐसा ही कुछ काम दिल्ली नगर निगम ने आम लोगो के लिए निकाला है. और इस काम को करने वाले लोगो को अच्छी खासी रकम भी दी जाएगी.
दरअसल यह काम है बन्दर पकड़ने का. जी हाँ दिल्ली नगर निगम ने बंदरो को पकड़ने के लिए 18 हजार प्रतिमहीने की नौकरी देने की बात कही है. दरअसल पहले नगर निगम ने यह स्किम निकाली थी की जो कोई भी बंदरो को पदकेगा उसे प्रति बन्दर 800 रूपए दिए जायेंगे.
बाद में जब लोगो ने रूचि नहीं दिखाई तो इस रकम को बढ़ाकर 1200 रूपए कर दिया गया. लेकिन तब भी लोगो ने बन्दर को पकड़ने में कोई रूचि नहीं दिखाई. इसके बाद नगर निगम ने 18000 प्रतिमहीने की नौकरी पर बन्दर पकड़ने की स्किम निकाली है. अब देखना है यह योजना कितनी कारगर होती है और कौन इस स्किम का फायदा उठाता है.