पटना: बिहार से इस समय बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के पूर्व OSD भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये गिरफ्तारी रेलवे भर्ती घोटाले से संबंधित एक मामले में की गई है।
इतना ही नहीं केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बिहार के पटना और दरभंगा में चार ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई भी की है। बता दें कि भोला यादव वर्ष 2004 से वर्ष 2009 तक लालू प्रसाद यादव के OSD के पद पर रहे थे। जबकि, लालू यादव उस समय केंद्रीय रेल मंत्री थे। उसी वक़्त रेलवे में बहुचर्चित भर्ती घोटाला हुआ था। आरोप है कि भोला यादव ही घोटाले का कथित सरगना है।
दरअसल, ये मामला भर्ती घोटाले से संबंधित है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे। CBI ने इसी मामले में जांच के बाद बीते दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ ऐसे लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिन्हें प्लॉट या प्रॉपर्टी के एवज में नौकरी दी गई।
कांग्रेस को 'बागियों' का सहारा, अब सोनिया के बचाव में उतरेंगे आनंद शर्मा और गुलाम आज़ाद
'अल्लाह का पैगाम है, तेरा सर कलम करेंगे..', सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा इस्लामी कट्टरपंथ
नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया गांधी से आज फिर पूछताछ, ED ढूंढ रही इस सवाल का जवाब