नईदिल्ली। एनडीटीवी के प्रमुख प्रणय राॅय के निवास पर सीबीआई ने छापामारा। यह छापेमारी प्रणय राॅय और पत्नी राधिका राॅय को लेकर की गई। प्रणय राॅय व राधिका राॅय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्राॅड करने का आरोप लगाया गया है। आरोप लगे हैं कि प्रणय राॅय व राधिका राॅय ने आईसीआईसीआई बैंक से 48 करोड़ रूपए का फ्राॅड किया।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के दल ने प्रणय राॅय व पत्नी राधिका राॅय द्वारा धोखाधड़ी किए जाने की जांच की। इस मामले में सीबीआई द्वारा पूछताछ की जा रही है। दिल्ली व देहरादून में प्रणय के 4 स्थानों पर भी जांच की गई। गौरतलब है कि प्रणय की कंपनी एनडीटीवी के विरूद्ध 2030 करोड़ रूपए का नोटिस जारी कर दिया गया। ईडी ने जो नोटिस जारी किया है वह सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव केवीएल नारायण राव के विरूद्ध प्रदान किया।
बाबरी विध्वंस: अदालत ने दिया झटका, आडवाणी-जोशी-उमा पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस
पैसे लेकर सेना में ट्रांसफर-पोस्टिंग करवाने वाला सेना अधिकारी CBI गिरफ्त में
CBI कोर्ट में आज होंगे आरोप तय, हाजिर होंगे आडवाणी-जोशी सहित कई बड़े नेता