रिटायर्ड अधिकारी के घर CBI की रेड, 38 करोड़ कैश बरामद, आरके गुप्ता बेटे सहित गिरफ्तार

रिटायर्ड अधिकारी के घर CBI की रेड, 38 करोड़ कैश बरामद, आरके गुप्ता बेटे सहित गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली: CBI ने वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस लिमिटेड (WAPCOS) के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता के आवास से 38 करोड़ रुपये जब्त किए हैं, जिसके बाद उन्हें और उनके बेटे गौर सिंघल को अरेस्ट कर लिया गया है. केंद्रीय जाँच एजेंसी CBI ने मंगलवार (2 मई) की देर रात तक पूर्व CMD के घर से 20 करोड़ रुपये जब्त किए थे. अब तक उनके घर से 38 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं.

इसके साथ ही ज्वैलरी और तमाम कागजात भी जब्त किए जा चुके हैं. इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने के बाद राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके बेटे गौरव सिंघल को CBI ने अरेस्ट कर लिया है. बता दें कि, वाटर एंड पॉवर कंसल्टेंसी सर्विस इंडिया लिमिटेड (WAPCOS) भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के अधीन आता है. CBI ने WAPCOS के पूर्व CMD राजेंद्र कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब तक लगभग 38.5 करोड़ रुपये नकदी जब्त की जा चुकी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CBI ने मंगलवार को दिल्ली, चंडीगढ़, पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और गाजियाबाद सहित पूर्व अधिकारी से सम्बंधित 19 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई थी. CBI ने आरके गुप्ता के ठिकानों से मंगलवार को 20 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे, जिसके बाद पूरे परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया था. 

'8 बम ब्लास्ट, 73 मौतें, लेकिन कांग्रेस शासन में सभी आरोपी बरी..', पीएम मोदी ने कर्नाटक में याद दिलाया 2008

जम्मू कश्मीर में 2 आतंकी ढेर, एनकाउंटर अब भी जारी, 4 जिलों में आतंकी हमले का अलर्ट

शादी के लिए कम जेवर लेकर पहुंचा दूल्हा, वरमाला होने के बाद भी दुल्हन ने वापस लौटा दी बारात

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -