कोलकाता: शारदा चिटफंड घोटाला मामले में सबूतों को मिटाने के आरोपित एवं कोलकाता पुलिस के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार के घर फिर एक बार सीबीआई की टीम पहुंच गई है। 34 नंबर पार्क स्ट्रीट स्थित कुमार के घर पर रविवार दोपहर सीबीआई के अफसर पहुंचे थे। वहां राजीव कुमार की पत्नी संचिता कुमार से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की है।
संचिता एक IRS अधिकारी हैं। उनसे लगभग 15 मिनट तक सीबीआई टीम ने सवाल किए हैं। अधिकारियों ने पूछा है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से संचिता की आखिरी दफा कब बात हुई थी। उनसे किस तरह संपर्क किया जा सकता है, वे कहां-कहां जा सकते हैं, आदि। बताया जा रहा है कि राजीव की पत्नी ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि राजीव कुमार से उनकी कोई वार्ता नहीं हुई है और वे कहां हैं इस संबंध में वह कुछ नहीं जानती हैं।
सीबीआई के अधिकारियों ने यह भी पूछा है कि राजीव कुमार ने हाल में उनसे संपर्क करने का प्रयास किया है या नहीं, जिसके जवाब में संचिता ने कहा है कि राजीव कुमार ने उनसे संपर्क करने का कोई प्रयास नहीं किया है। उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम साल्ट लेक के सीजीओ कंपलेक्स की तरफ रवाना हो गई।
पीएनबी जुटाएगी 3,000 करोड़ रुपया, बनाई यह योजना
मंदी को लेकर आरबीआई गवर्नर ने दिया यह बयान
आरबीआई में एक डिप्टी गवर्नर पद के लिए आया इतने लोगों का आवेदन