जबलपुर। शहर के पोस्ट ऑफिस में लाखों रूपये के घोटाला का मामला सामने आया है। पोस्ट ऑफिस के सहायक डाकपाल ने 65 लाख का घोटाला किया है। इस मामले में सीबीआई ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। और इस मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गोहलपुर के मोतीनाला उप डाकघर के सहायक डाकपाल बलवान सिंह भलावी ने यह घपला किया है। 181 खाताधारकों की जमा रकम हड़पने का आरोप है। खाताधारकों से बचत खातों में रकम जमा करने के लिए ली राशि और पासबुक में एंट्री भी की लेकिन खातों में रकम जमा नहीं कराई।
खाताधारकों के खातों से अलग-अलग तारीखों में फर्जी निकास पत्र के जरिए रकम निकाल ली। सितंबर 2020 से अप्रैल 2022 के बीच में यह गबन किया गया है। 181 खाताधारकों के खातों से 1000 से लेकर 2 लाख 86 हजार तक निकाले गए। फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद प्रवर डाक अधीक्षक ने सीबीआई से शिकायत की।डाक विभाग ने आरोपी बलवान सिंह भलावी को मई 2022 में ही निलंबित कर दिया था। सीबीआई ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
बीजेपी नेता ने MBA छात्रा को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत
एक परिवार के तीन सदस्य पति-पत्नी और 10 वर्षीय बेटे ने लगाई फांसी