अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज होने पर संजय राउत ने कही यह बात

अनिल देशमुख के खिलाफ FIR दर्ज होने पर संजय राउत ने कही यह बात
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दायर की है. जी दरअसल अनिल देशमुख के अलावा और कई अज्ञात लोगों पर पूर्व सीपी परमबीर सिंह के आरोप के मामले में केस दर्ज किया गया है. ऐसे में अब सीबीआई कई जगहों पर तलाशी लेने में लग चुकी है. कहा जा रहा है सीबीआई जिन जगहों पर तलाशी ले रही है, उनमें देशमुख का आवास भी शामिल है. जी दरअसल आज ही अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के मामले में केस दर्ज किया गया है. आप सभी को याद हो तो इससे पहले सीबीआई ने जांच के तहत अनिल देशमुख से पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था. केवल इतना ही नहीं बल्कि सीबीआई ने उनके दो पीए का भी बयान दर्ज किया था. इन सभी के अलावा सीबीआई ने परमबीर सिंह का भी बयान दर्ज किया था.

अब अनिल देशमुख पर सीबीआई द्वारा दर्ज किये गए FIR पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. हाल ही में दिए गए एक बयान में उन्होंने कहा, ''सीबीआई का एजेंडा है. साथ ही हाई कोर्ट का आर्डर है, कानून से ऊपर कोई नहीं है, मुझे लगता है सीबीआई जो कार्रवाई कर रही है उसपर अभी किसी प्रकार का मत व्यक्त करना या टिप्पणी करना किसी के लिए उचित नहीं है. अनिल देशमुख जी ने अपनी सफाई पहले रखी है, अब हाई कोर्ट के पास प्राइमरी रिपोर्ट जानी है. वो हम लोग देख लेंगे, लेकिन अभी मुझे लगता है सीबीआई अपना काम कर रही है.हाई कोर्ट ने अपना काम किया है और महा विकास अघाड़ी अपना काम कर रही है.'

वहीं उनके अलावा नवाब मलिक ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीबीआई से कुछ सवाल पूछे है. उनका कहना है कि ''क्या CBI ने कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी ? क्या कोर्ट ने FIR दर्ज करने को कहा? इसकी जानकारी नहीं है. अनिल देशमुख ने हमेशा सहयोग किया है. आज जगह-जगह छापेमारी की बात सामने आ रही है. यह FIR राजनीति से प्रेरित है. एंटीलिया केस में सचिन वाज़े किसने कहने पर काम कर रहा था , यह अब तक नहीं बताया गया. अनिल देशमुख को बदनाम करने और सरकार को बदनाम करने की साजिश है. परमबीर सिंह को पुलिस आयुक्त पद हटाने के बाद , राजनैतिक षड्यंत्र है.''

68 फीसद लोग चाहते हैं कि दिल्ली में बढ़ाया जाए लॉकडाउन, सर्वे में हुआ खुलासा

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का बड़ा बयान, कहा- डॉक्टरों पर हमला करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उत्तराखंड ग्लेशियर: भारतीय सेना द्वारा चल रहा बचाव अभियान, अमित शाह ने जताई चिंता

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -