100 करोड़ की चिट्ठी पर आज अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी CBI, खुलेंगे कई राज़

100 करोड़ की चिट्ठी पर आज अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी CBI, खुलेंगे कई राज़
Share:

नई दिल्ली: '100 करोड़ की चिट्ठी' के मामले में CBI आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख से पूछताछ करेगी. मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के संगीन आरोप लगाए थे. इन्हीं आरोपों की जांच करने के लिए मुंबई में मौजूद CBI की टीम ने मंगलवार को अनिल देशमुख को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर CBI की दो टीम इस केस में जांच के लिए मुंबई पहुंची थी. उनमें से एक टीम ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को पूछताछ करने के लिए तलब किया है. इस संबंध में जैसे ही बॉम्बे उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया था. उसके एक दिन बाद ही CBI की टीम मुंबई पहुंच गई थी. मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह की तरफ से अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी की अगुवाई में सीबीआई के लगभग आधा दर्जन अधिकारी छानबीन कर रहे हैं. वे संबंधित लोगों के बयान भी दर्ज करते जा रहे हैं. 

बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश पर अनिल देशमुख के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) करने के लिए CBI की एक टीम पहले मुंबई पहुंच गई थी और दूसरी बाद में पहुंची. यदि CBI को अनिल देशमुख के खिलाफ परमबीर सिंह के आरोपों से संबंधित सबूत मिलते हैं, तो संघीय जांच एजेंसी महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करेगी.

क्या रद्द हो जाएंगे CBSE की बोर्ड परीक्षाएं ? केजरीवाल बोले- मौजूदा हालात में यही बेहतर फैसला

ढाका पुलिस स्टेशनों में लगाई गई मशीनगनें

अरुणाचल प्रदेश में जारी है कोरोना का कहर, सामने आए 16 हजार से अधिक केस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -