केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE - Central Board of Secondary Education) ने साल 2020 में होने वाली प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी हो चुका है. जिसके साथ ही बोर्ड ने थ्योरी परीक्षाओं की शुरुआती तारीख के संबंध में भी जानकारी मिल गई है. चूँकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूलों द्वारा ही संचालित की जाती हैं, बोर्ड ने इसके लिए कुछ दिशानिर्देश भी लागू किए हैं. इन्हीं निर्देशों के आधार पर देश के सभी सीबीएसई स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करनी हैं. बोर्ड ने हिदायत दी है कि सभी स्कूलों को इन निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएँ.
वही बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, देशभर के सभी सीबीएसई स्कूलों में सत्र 2020 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट्स असेसमेंट की प्रक्रिया एक जनवरी 2020 से शुरू होनी हैं. ये परीक्षाएं 7 फरवरी 2020 तक संचालित की जा सकती हैं. वहीं, कौशल विषयों के लिए थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू हो कि जाएँगी.
-प्रैक्टिकल परीक्षाएं और प्रोजेक्ट असेसमेंट स्कूल खुद ही करेगा.
-पहले की तरह ही इस बार भी इन परीक्षाओं में एक इंटर्नल और एक एक्सटर्नल एग्जामिनर रहेंगे. एक्सटर्नल एग्जामिनर सीबीएसई द्वारा नियुक्त किए जाएंगे.
-इसके अलावा प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट दोनों के लिए बोर्ड एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त होगा.
-ऑब्जर्वर की देखरेख में ही दोनों परीक्षाएं संचालित होंगी.
IIT Mandi : इन पदों पर बंपर जॉब ओपनिंग, अनुभवी करें आवेदन