कल बुधवार शाम को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं और बोर्ड परीक्ष का टाइम टेबल घोषित कर दिया है. जहां बोर्ड की परीक्षाएं होली के बाद 5 मार्च से प्रारम्भ होगी. इस बार बोर्ड ने 10वीं के बच्चों के लिए परीक्षाएं अनिवार्य कर दी है. अब हर छात्र को बोर्ड परीक्षा का हिस्सा बनना पडेगा. प्राप्त मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इस बार CBSE की बोर्ड परीक्षा में 28 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे. बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों का आंकड़ा 2,824,696 होगा. इन 28 लाख बच्चों में 8 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी भी शामिल है. जहां 2 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, 6 ट्रांसजेंडर विद्यार्थी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा का हिस्सा होंगे.
इस बार बोर्ड की परीक्षाएं 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी अनिवार्य कर दी गई हैं, जो कि इससे पहले विकल्प के तौर पर थी. कल परीक्षा का टाइम टेबल घोषित होने से पूर्व ख़बरें आई थी कि, इस बार CBSE बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह से प्रारम्भ होगी. परन्तु, अब स्थिति स्पष्ट है. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना परीक्ष टाइम टेबल चेक कर सकते है.
आप इस तरह आसानी से अपना परीक्षा कार्यक्रम देख सकते है...
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद परीक्षा वाले सेक्शन में जाएं.
- यहां परीक्षा शेड्यूल से जुड़े नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपनी कक्षा के आधार पर कार्यक्रम देख लें.
CBSE: 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित
ISC: 12वीं बोर्ड परीक्षा 7 फरवरी से होगी प्रारंभ
CBSE: 10वीं, 12 वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल हुआ घोषित
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.