सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ इस बार बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में मार्किंग सिस्टम की शुरूआत की गई हैं. हालांकि इस सिस्टम के सक्रिय होने के बावजूद भी ग्रेड सिस्टम पूर्ववत जारी रहेगा. परन्तु छात्रों की अंकसूची में इनके अंक भी दर्ज किये जायेंगे. विद्यार्थियों को इस नए सिस्टम के तहत परीक्षा में लाभ भी प्राप्त होगा. इस के तहत अगर किसी छात्र का बोर्ड परीक्षा में कोई प्रश्न आधा सही या आधा गलत होता है, तो भी उस छात्र को उस हल किये गए प्रश्न हेतु आधा नंबर दिया जायेगा.
बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने उक्त जानकारी शुक्रवार को राजनगर स्थित डीपीएसजी स्कूल में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए आयोजित कार्यशाला के दौरान कही. इस कार्यशाला के तहत जिले के सभी सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्यों को भी आमंत्रित किया गया था.
इस तरह मिलेंगे अंक...
क्षेत्रीय अधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्टेप बाय स्टेप अंक जारी किए गए हैं. इससे विद्यार्थी आसानी से जान सकते है कि प्रत्येक सवाल में कितनी स्टेप्स हैं, एवं उन सवाल के लिए कितने अंक निर्धारित किये गए हैं. राजवीर सिंह ने आगे प्रधानाचार्यों से कहा कि बच्चों को यह बताया जाए कि वह सवाल को पूरा नहीं छोड़े बल्कि अधिक से अधिक स्टेप में हल करें. कई बार आधा स्टेप आते हुए भी छात्र सवाल छोड़ देते हैं. अब विद्यार्थी कम से कम उतने स्टेप जरूर हल करें, जितने उन्हें आते हैं. ऐसे में थोड़ा ही सही सवाल हल करके छात्र आधे अंक प्राप्त कर सकेंगे.
एसीएफ परीक्षा का परिणाम जारी यहां जाने सफल हुए उम्मीदवार
इंटर परीक्षा 2018: जारी हुई फॉर्म भरने की तारीख
जानिए, क्या कहता है 25 नवम्बर का इतिहास
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.