जम्मू : कहते हैं कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती यह बात पाकिस्तान पर पूरी तरह लागू होती है , क्योंकि वह सीमा पर बार -बार सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है . ताज़ा मामला नौशेरा सेक्टर का सामने आया है . पाकिस्तान ने रविवार सुबह अंधाधुंध फायरिंग की और मोर्टार भी दागे. जिसका सेना ने माकूल जवाब दिया .
गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा हर बार सीजफायर का उल्लंघन किया जाता है. शनिवार को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के पुंछ के कर्नी इलाके में नियंत्रण रेखा पर सीज फायर का उल्लंघन किया था.रक्षा सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़काने के लिए सशस्त्र आतंकवादियों को भेजना चाहता है. ख़ुफ़िया सूत्रों का तो यह भी कहना है कि 100 से ज्यादा लश्कर और जैश के आतंकवादी एसओसी के लॉन्चिंग पैड पर घुसपैठ के लिए तैयार है,इसीलिए इन आतंकवादियों को कवर फायर दिया जा रहा है.
.कुछ दिनों पहले भी पाकिस्तानी सेना ने पुंछ के खारी कारमारा इलाके में नियंत्रण रेखा पर बैट ऑपरेशन किया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने इस बैट ऑपरेशन में विशेष सर्विस कमांडो के जवान लगाए थे.
यह भी देखें
पाकिस्तान ने POK में 12 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी, भारत का विरोध दरकिनार
पाकिस्तान की BAT टीम ने किया हमला, भारत के दो जवान शहीद