एक बार फिर से भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कारण सुर्खियों में चल रहे है. जी हाँ पहले भी निहलानी व फिल्म निर्देशकों के बीच में फिल्म के विषय पर हुई गुत्थम गुत्था के बारे में हम जान चुके है लेकिन अब फिर से निहलानी सुर्खियों में है. बता दे कि, मुंबई के दो फिल्ममेकर्स से सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने अनोखी मांग की है.
निहलानी ने उनसे कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जाकर नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी NOC लेकर आएं तभी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी उनकी डॉक्युमेंट्री फिल्म भारत में रिलीज हो पाएगी. जी हाँ, अब इस फिल्म के बारे में भी आपको बता दे तो जनाब सुनने में आया है कि, खुशबू रांका और विनय शुक्ला ने एक हिंदी-इंग्लिश डॉक्युमेंट्री बनायी है जिसका टाइटल है- ऐन इनसिगनीफिकंट मैन.
इस डॉक्युमेंट्री में कई मुद्दों को दिखाया गया है जिसमें अन्ना हजारे द्वारा शुरू किया गया ऐंटी करप्शन प्रोटेस्ट, आम आदमी पार्टी का जन्म, केंद्र में बनी एनडीए की सरकार और फिर अरविंद केजरीवाल का जबरदस्त बहुमत के साथ दिल्ली का मुख्यमंत्री बनना शामिल है. अब जब फिल्म के यह निर्माणकर्ता अपनी इस फिल्म के लिए निहलानी के पास गए तो उन्होंने उनसे यह मांग दोहरा दी.
'दंगल' का यह रिकार्ड तोड़ना 'बाहुबली2' के लिए है नामुमकिन
ट्यूबलाइट के ट्रेलर लॉन्च पर बाहुबली 2 को लेकर सलमान का बयान