नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीन में निर्मित राष्ट्रीय ध्वज को देश में आयात करने पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह रोक गैर जरूरी उत्पादों के आयात पर रोक लगाने के क्रम में किया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय की तरफ से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि फ्लैग कोड ऑफ इंडिया में तय मानकों का पालन नहीं करने वाले राष्ट्रीय ध्वज को आयात नहीं किया जा सकेगा। कहा जा रहा है कि चीन समेत कई अन्य देशों से तय मानकों का पालन नहीं करने वाले तिरंगे का आयात बहुतायत में हो रहा था।
घरेलू उद्योग की तरफ से इसके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। फ्लैग कोड के अनुसार, तिरंगे को केवल हाथ से काते गये और बनाये गए ऊन, कॉटन, सिल्क खादी से ही बनाया जा सकता है। यही नहीं राष्ट्रीय ध्वज बनाने के लिए खादी ग्रामोद्योग कमीशन से स्वीकृत कपड़े का ही उपयोग किया जा सकता है। आमतौर पर चौराहों पर बिकने वाले राष्ट्रीय ध्वज या तो प्लास्टिक के बने होते हैं या फिर गैर खादी कपड़े के। इनसे खादी ग्रामोद्योग कमीशन की बिक्री भी प्रभावित हो रही थी। पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 में खादी ग्रामोद्योग कमीशन ने 3.7 करोड़ रुपये के राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की थी। लेकिन 2018-19 में यह बिक्री 14 फीसद घटकर 3.2 करोड़ रुपये रह गई।
दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ दूभर, बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंची वायु गुणवत्ता
अयोध्या मामला: सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा, वेदांती बोले- अभी नहीं करेंगे केस
CJI रंजन गोगोई ने रद्द किया अपना विदेश दौरा, अयोध्या मामले का फैसला है वजह