नई दिल्ली : मणिपुर राज्य में पिछले 82 दिनों से चल रही आर्थिक नाकेबंदी से परेशान लोगों को राहत पहुँचाने के लिए केंद्र सरकार ने मालवाहक विमान C-17 ग्लोबमास्टर द्वारा 105 टन तेल मणिपुर पहुँचाया. चुनाव के मद्देनजर केंद्र ने चुनाव आयोग को भी इसकी जानकारी दी है.
आपको बता दें कि राज्य में 82 दिनों से चल रही आर्थिक नाकेबंदी से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.एक नवंबर से ही यूनाइटेड नगा काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2, इंफाल-दीमापुर और राष्ट्रीय राजमार्ग 37 इंफाल-जीरीबाम में आर्थिक नाकेबंदी कर रखी है. ये दोनों मार्ग मणिपुर की जीवनरेखा हैं.इसी कारण मणिपुर में इस वक्त पेट्रोल की कीमत 300 से 400 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि रसोई गैस सिलेंडर 2000 से 3000 रुपये में मिल रहा है.
इस समस्या को लेकर चिंतित केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बैठक की. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि समेत आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. पूर्वोत्तर में मौजूदा हालात और आपूर्ति की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए तेल भेजने का फैसला लिया है.