नई दिल्ली: दुनियाभर के देश कई दिनों से जिसकी आशंका जता रहे थे, आखिरकार वही हुआ. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. गुरुवार सुबह पुतिन ने रूसी सेना को यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दे दिया, जिसके बाद यूक्रेन में अब तक भारी तबाही मच चुकी है. यूक्रेन में बड़ी तादाद में भारतीय छात्र भी फंसे हुए हैं, जिनको बीते कुछ दिनों से एयरलिफ्ट करने का काम जारी था. अब भी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की मदद के लिए केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों से कहा है कि यूक्रेन में मौजूदा स्थिति काफी अनिश्चितताओं से भरी हुई हैं. आप अभी जहां पर भी हों, वहां शांति और सुरक्षा के साथ रहें. फिर चाहे वह आपका घर हो, हॉस्टल हो या फिर कहीं और. यूक्रेन की राजधानी कीव में स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी में कहा है कि, 'जो भी कीव की यात्रा कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे वापस अपने शहर को लौट जाएं. इसके साथ ही अन्य जानकारियों के लिए आगे के सुझाव जल्द जारी किए जाएंगे.'
हेल्पलाइन नंबर्स:-
+38 0997300428
+38 0997300483
+38 0933980327
+38 0635917881
+38 0935046170
इसके साथ ही केंद्र ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर्स भी जारी किए हैं. ये हेल्पलाइन नंबर्स टोल फ्री हैं, जिनके माध्यम से वर्तमान स्थिति पर ज्यादा जानकारी ली जा सकती है.
ICRC का अनुमान है कि 24 मिलियन से अधिक अफगानों को मानवीय सहायता की सख्त आवश्यकता है
पेंटागन डीसी की यात्रा के लिए ट्रक काफिले के रूप में नेशनल गार्ड को तैनात करेगा