नई दिल्ली : अभी तक भले ही पचास हजार या इससे अधिक पर पैन कार्ड दिखाने की अनिवार्यता होगी, लेकिन अब जल्द ही इसकी बाध्यता 30 हजार रूपये की जा सकती है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि क्यों न पैन कार्ड की अनिवार्यता 30 हजार रूपये पर कर दी जाये।
हालांकि इस मामले में अभी विचार मंथन किया जा रहा है, लेकिन समझा जा रहा है कि जल्द ही सरकार इस बात का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि मौजूदा समय में पचास हजार या इससे अधिक के लेन-देन पर ही पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य था।
बताया गया है कि सरकार कैशलेस अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिये ही पैन कार्ड की अनिवार्यता की सीमा को घटाने पर विचार कर रही है। सरकार का यह भी मानना है कि अधिकांश व्यापारी आदि पचास हजार से थोड़ी कम राशि का लेन देन कर टैक्स से बचने का रास्ता ढूंढ लेते है, इसलिये अब सरकार ने व्यापारियों के बहाने सभी लोगों को चपेट में लेने का मन बना लिया है।