केंद्र सरकार का बड़ा एलान, यूपी समेत 7 राज्यों के लिए जारी की यह सुविधा

केंद्र सरकार का बड़ा एलान, यूपी समेत 7 राज्यों के लिए जारी की यह सुविधा
Share:

नई दिल्ली: हाल ही में केंद्र सरकार ने सोमवार को पिछले साल विभिन्न आपदाओं के चलते हुए नुकसान में मदद के लिए उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और असम समेत सात राज्यों के लिए 5,908.56 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी. वहीं गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में लिया गया. बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ ही गृह, वित्त, कृषि और नीति आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पत्र चला है समिति ने राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से सात राज्यों के लिए अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को स्वीकृति दी. 5,908.56 करोड़ में से 616.63 करोड़ असम, 284.93 करोड़ हिमाचल प्रदेश, 1869.85 करोड़ कर्नाटक, 1749.73 करोड़ मध्य प्रदेश, 956.93 करोड़ महाराष्ट्र, 63.32 करोड़ त्रिपुरा और 367.17 करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश को दिए गए हैं. यह मदद 2019 में बाढ़ या भूस्खलन या बादल फटने से हुए नुकसान के लिए दी गई है. 

वहीं जानकारी मिली है कि इससे पहले सरकार ने अंतरिम वित्तीय मदद के लिए चार राज्यों के लिए 3200 करोड़ रुपये जारी किए थे. इसमें से कर्नाटक को 1200 करोड़, मध्य प्रदेश को 1000 करोड़, महाराष्ट्र को 600 करोड़ और बिहार को 400 करोड़ रुपये दिए गए थे. 2019-20 के दौरान सरकार ने 27 राज्यों को 8,068.33 करोड़ रुपये की सहायता देना शुरू किया गया है.

मध्य प्रदेश: रेलवे पर बकाया हैं बिजली विभाग के 882 करोड़, वसूली के लिए कमलनाथ सरकार ने बनाया ये प्लान

योगी राज में फर्जी एनकाउंटर, दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज

प्याज़ के दाम ने बांग्लादेश को भी रुलाया, जानिए क्यों अचानक बढ़ गई कीमतें

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -