एर्नाकुलम बलात्कार मामला- सीबीआई से जांच करवाने के लिए केंद्र है तैयार

एर्नाकुलम बलात्कार मामला- सीबीआई से जांच करवाने के लिए केंद्र है तैयार
Share:

चथान्नूर: केरल के एर्नाकुलम में 30 वर्ष की छात्रा के साथ हुए बलात्कार और फिर उसकी हत्या के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार इस मामले की सीबीआई जांच के लिए तैयार है. इस मामले में जांच के साथ दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति को दंड दिया जाएगा. 16 मई के विधानसभा चुनाव हेतु केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह भाजपा का प्रचार करने यहां पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि इसे लेकर राज्य सरकार से जितनी जल्दी हमें सीबीआई जांच करवाने या अन्य तरह की अनुशंसा की जाती है उतनी ही सक्रियता हम बरतेंगे, उन्होंने कहा कि वे इस मामले की जांच करवाने के लिए तैयार हैं. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर वे कार्रवाई करेंगे. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि दोषी के विरूद्ध मामला दर्ज किया जाएगा।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दोषी को दंडित करने का आश्वासन भी दिया. एर्नाकुलम के पेराम्बवूर में 28 अप्रैल को गरीब दलित महिला के साथ निर्मम तरह से बलात्कार कर दिया गया. इस लड़की की धारदार हथियार से हत्या भी कर दी गई थी. यह मामला संसद में भी गूंजा था।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -