कल से फिर शुरू हो जाएंगे इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

कल से फिर शुरू हो जाएंगे इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स
Share:

नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले घटने पर केंद्र सरकार की तरफ से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को एक बार फिर से संचालित करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि 27 मार्च 2022 से यह सेवा आरंभ हो जाएगी. हालांकि, यात्रियों और अन्य कर्मचारियों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. बता दें कि कोरोना संकट के कारण विगत दो वर्षों से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगी थी. किन्तु कल से ये पाबंदी खत्म हो जाएगी. तमाम पहलुओं की समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवा (International Commercial Passenger Services) बहाल करने का निर्णय लिया है

- COVID19 के गाइडलाइन्स के मुताबिक, InternationalFlights पर 3 सीटों को खाली रखने का प्रतिबंध हटा दिया गया है.
-कोरोना के मामलों में गिरावट आने पर अब चालक दल के सदस्यों के लिए एक पूर्ण PPE किट की जरूरत खत्म कर दी गई है.
- एयरपोर्ट पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई पैट-डाउन तलाशी फिर से शुरू की जाएगी.
- एयरपोर्ट विमान में मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

बता दें कि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बढ़ते कोरोना के केस को रोकने के लिए 23 मार्च, 2020 से भारत से अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री विमान सेवाओं के संचालन को बंद कर दिया था. किन्तु अब टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी और कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद सरकार अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा को बहाल करने का फैसला किया है.

अपने आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने की समय सीमा 30 जून, 2022 तक बढ़ी

कार लवर्स का इंतजार हुआ ख़त्म, धमाकेदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुई हुंडई क्रेटा

पश्चिम द्वारा रूस के खिलाफ अधिक प्रतिबंधों का वादा करने के बाद वैश्विक शेयर बाजारों में हलचल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -