राहुल गाँधी ने की महबूबा मुफ़्ती की रिहाई की मांग, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया करारा जवाब

राहुल गाँधी ने की महबूबा मुफ़्ती की रिहाई की मांग, केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दिया करारा जवाब
Share:

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में जारी राजनितिक घमासान को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जबरदस्त निशाना साधा है. दरअशल रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकतंत्र की दुहाई देते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती को रिहा करने की बात कही थी. राहुल गांधी के इसी ट्वीट पर शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

रविवार को शेखावत ने तंज कसते हुए कहा, प्रदेश के हितों को तोड़ मरोड़ कर जब विधायकों को कई सप्ताह तक एक साथ रिसॉर्ट में बंद करके रखा जाता है, तब लोकतंत्र को को क्षति नहीं पहुंचती. उल्लेखनीय है कि, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को रिहा किए जाने की मांग की थी. उन्होंने मुफ्ती को नज़रबंद किए जाने का विरोध किया था इस फैसले को लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया था.

राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि, लोकतंत्र को उस वक़्त अधिक नुकसान पहुंचता है जब भारत सरकार गैरकानूनी तरीके से सियासी दलों के नेताओं को हिरासत में लेती है. ये काफी उचित समय है जब महबूबा मुफ्ती को रहा किया जाए. आपको बता दें कि, गत वर्ष जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद से ही PDP सुप्रीमो महबूबा मुफ्ती हिरासत में हैं.

बिहार में बदतर हुए हाल कोरोना के साथ तेज हुई बाढ़ की मार, क्या टल जाएंगे चुनाव

सोनिया गाँधी की शैक्षणिक योग्यता पर स्वामी ने फिर उठाए सवाल, लोकसभा स्पीकर से की शिकायत

बिहार में बदतर हुए हाल कोरोना के साथ तेज हुई बाढ़ की मार, क्या टल जाएंगे चुनाव

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -