नईदिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू अक्सर अपने सख्त बयानों से चर्चाओं में रहते हैं लेकिन कम लोग जानते हैं कि वे केवल बयान ही नहीं देते हैं बल्कि सेना के जवानों के साथ दुर्गम क्षेत्रों में पहुंचकर उनका उत्साह बढ़ाते हैं। इस बार दीपावली पर केंद्रीय मंत्री रिजिजू उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने दीपावली का पर्व मनाया। किरण रिजिजू ने फेसबुक पेज पर जब फोटोज़ शेयर की तो कई लोगों ने इसे लाईक किया।
उन्होंने इस इवेंट के वीडियो भी साझा किए। वे ग्वालदम में काउंटर इनसरजेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जवानों की पेशेवर कुशलता की सराहना की।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में एसएसबी की सशस्त्र सीमा बल अकादमी है, तो दूसरी ओर ग्वालदम में सीआईएएंडजेडब्लयू काउंटर इनसरजेंसी एंड जंगल वारफेयर स्कूल मौजूद है। यहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री को बेहद प्रसन्नता हुई। उन्होंने क्षेत्र में मौजूद पहाड़ी पर चढ़ाई भी की।
भारत में कारगर नहीं होंगी आतंकियों द्वारा की जाने वाली चाकूबाजी
सूडान में तैनात भारतीय सैनिकों को मिला UN मैडल
जम्मू -कश्मीर में दो गरूड़ कमांडो शहीद
आजम खान की यूनिवर्सिटी को मिला टैंक
सेना के जवान की पत्नी और बेटी लापता