अगले 5 वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति होगा साक्षर, सरकार प्रारंभ करेगी कक्षा 8 वीं की परीक्षाओं का आयोजन

अगले 5 वर्ष में प्रत्येक व्यक्ति होगा साक्षर, सरकार प्रारंभ करेगी कक्षा 8 वीं की परीक्षाओं का आयोजन
Share:

जयपुर। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु शानदार कार्य करने के संबंध में कहा कि आने वाले 5 वर्ष में देश में प्रत्येक व्यक्ति साक्षर होगा। प्रकाश जावड़ेकर दो दिवसीय इंटरनेशनल फेस्टिवल आॅफ एजुकेशन के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में साक्षरता की दर करीब 18 प्रतिशत थी मगर अब यह दर 80 प्रतिशत के करीब पहुॅंच गई है।

गौरतलब है कि सरकार द्वारा शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण सुधार कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है। सरकार ने निणर्य लिया है कि वह कक्षा 5 वीं और कक्षा 8 वीं की परीक्षाऐं फिर से प्रारंभ करवाऐगी। इस तरह से कक्षा 9 वीं में विद्यालय छोड़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या में कमी लाई जा सकेगी। इस मामले में 24 राज्यों ने अपनी सहमति जताई है।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोेगों को पढ़ाई करने से अधिक सीखने पर जोर देने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि सरकार प्रयास कर रही है कि लोग स्वयं पढ़ने के बाद अपने आसपास मौजूद निरक्षर लोगों को पढ़ा सकें। उनका कहना था कि सतत विकास का लक्ष्य अर्जित करने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में शोध व नवाचार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज और देश में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाया जा सकता है।

वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने पर उनके गांव नेल्लोर सहित देश में जश्न का माहौल

राहुल के वाहन पर पथराव के मामले में भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री गिरफ्तार

9 अगस्त से तेजस्वी की जनादेश अपमान यात्रा शुरू

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -