नई दिल्ली। आम बजट 2017 के पेश होने के बाद देशभर में लोगों मेें उत्साह हैै। बजट को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है। जहां विपक्ष इसे भाषण बता रहा है तो केंद्र सरकार के मंत्री और नेता इसकी सराहना कर रहे हैं। इस बजट में राजनीतिक दलों, किसानों, नौकरी पेशा लोगों, विद्यार्थियों सभी के लिए कुछ न प्रावधान किया गया है।
इस बजट मेें पार्टियों के चंदे लेने को लेकर प्रावधान किया गया है कि एक व्यक्ति से एक पार्टी नकदी मेें 2 हजार रूपए ही ले सकती है। गौरतलब है कि सांसद ई अहम का तड़के 2.30 बजे निधन हो जाने के बाद बजट के प्रस्तुतिकरण पर सवाल उठ गए थे लेकिन बाद में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसकी अनुमति दे दी और बजट पेश किया गया।
इस बजट में रेल बजट मर्ज कर दिया गया था। जिसकी भी चर्चा रही। केंद्रीय कानून मंत्री रवीशंकर प्रसाद ने कहा कि बजट को देश को आगे ले जाने वाला बजट है इसमें आम आदमी की बात की गई हैै।
बजट 2017 : आम बजट से अब आम जनता की समस्याओं का होगा समाधान
देश का बजट: अर्थव्यवस्था से जुडी अहम् घोषणाए
3 लाख रूपए सालाना आय पर नहीं लगेगा टैक्स