मुंबई: रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर पूर्व थल सेना अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस जिस तरह का व्यवहार अर्नब गोस्वामी के साथ कर रही है मेरे ख्याल में इस तरह का बर्ताव कसाब के साथ भी नहीं किया होगा.
इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आज के इस दौर की तुलना आपातकाल के समय से भी कर दी है. उन्होंने कहा कि 'जैसा कि हम लोगों ने आपातकाल के दौरान भी देखा था, जहां कांग्रेस का हाथ होता है, वहां कुछ न कुछ गड़बड़ अवश्य होती है. उस समय (इमरजेंसी के) इंडियन एक्सप्रेस और रामनाथ गोयनका को बहुत कुछ किया गया था. आज मुझे वहीं रिपब्लिक के साथ होती दिखाई दे रहा है.
केंद्रीय मंत्री वी के सिंह ने आगे कहा कि रिपब्लिक टीवी के एडीटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को जिस केस में अरेस्ट किया गया है. वह साल 2018 में बंद हो चुका था. यदि केस 2018 में बंद हो चुका था तो आज आप झूठे तरीके से क्यों फंसा रहे हैं. आज महाराष्ट्र पुलिस पर किसी को भी भरोसा नहीं है.
'जब PM 8 हज़ार करोड़ का प्लेन खरीद सकते हैं तो सैनिकों को पेंशन क्यों नहीं दे रहे' - सुरजेवाला
बिहार चुनाव: चिराग बोले - एकांतवास में जाकर भी जांच से नहीं बच पाएंगे नितीश कुमार
सुप्रीम कोर्ट से अब्दुल्ला आज़म को राहत, स्वार में होने वाले उपचुनाव पर रोक