नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी दो रुपये कम किये जाने के बाद अब राज्यों से भी वैट घटाने की अपील की जाएगी. यह बात पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताते हुए कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर पेट्रोल-डीजल पर लागू वैट घटाने का आग्रह करेंगे.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों पर वैट में कटौती का दबाव नहीं दे सकती है, इसलिए पेट्रोलियम मंत्री मुख्यमंत्रियों से सिर्फ आग्रह ही कर सकते हैं. केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्रियों से अपनी ओर से भी कदम उठाने की अपील करेंगे.
बता दें कि बीजेपी ने भी केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी में कटौती की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अपना काम कर दिया, अब वैट घटाकर आम लोगों को राहत देने की बारी राज्यों की है. उधर, केंद्र सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार तेल विपणन कंपनियों को भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने की कोशिशों के तहत अपनी ओर से कीमत में कुछ कटौती करने को कहेगी.
यह भी देखें
रसोई गैस की बढ़ी कीमत को करें बेअसर