नई दिल्ली : केंद्रीय सरकार जल्द ही देश में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (खुला एवं दूरस्थ शिक्षा) प्रणाली के तहत दस भाषाओं में पांच सौ कोर्स नि:शुल्क पढ़ने की तैयारी कर रही है. यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी है.
स्मृति ईरानी के अनुसार सरकार मानविकी, सामाजिक विज्ञान और सामान्य विज्ञान के विषयों से सम्बंधित 500 कोर्स 10 भाषाओं में मुफ्त पढ़ाने की तैयार कर चुकी है. जिसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ मिलकर ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) जरिये इस प्रणाली को लागु करने की की ओर विचार कर रही है.
इस योजना हो ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (खुला एवं दूरस्थ शिक्षा) प्रणाली के तहत लागु किया जायेगा. जिसके बाद कोई भी ऑनलाइन और मोबाइल एप्लीकेशन सम्बंधित कोर्स की मुफ्त पढाई कर सकेगा. फ़िलहाल इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी और 14 स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी यह सुविधा मुहैया करवा रही है.