मुसलमानों को पराया करार देने की कोशिश कर रहे कुछ ख़ास वर्ग - पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी

मुसलमानों को पराया करार देने की कोशिश कर रहे कुछ ख़ास वर्ग - पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
Share:

नई दिल्ली: देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुधवार को इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि देश में कुछ लोगों की तरफ से मुसलमानों को 'पराया' करार देने का संगठित प्रयास किया जा रहा है, किन्तु भारत का बहुलतावादी समाज सदियों से एक सच्चाई है. अपनी पुस्तक 'बाई मैनी ए हैपी एक्सीडेंट: रिक्लेक्शन ऑफ लाइफ' पर परिचर्चा में पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनका मुसलमान होना मायने नहीं रखता है बल्कि उनकी पेशेवर योग्यता मायने रखती है.

अंसारी ने आगे कहा कि, ''मुसलमानों को पराया करार देने की कुछ खास वर्गों के तरफ से संगठित प्रयास किया जा रहा है. क्या मैं नागरिक हूं या नहीं? अगर मैं नागरिक हूं तो मुझे उन सभी चीजों का लाभार्थी होने का हक है, जो नागरिकता से मिलती हैं''। वैसे उन्होंने अपनी बातें स्पष्ट तौर पर नहीं कहीं. हामिद अंसारी ने कहा कि, ''भारत में बहुलतावादी समाज सदियों से अस्तित्व में हैं.'' वहीं इस अवसर पर दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि वह और अंसारी दुखी हैं क्योंकि बीते कुछ वर्षों के घटनाक्रम ''उन लोगों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं जो मुसलमान हैं.''

चिदंबरम ने आगे कहा कि, ''वे खतरा महसूस करते हैं, इसलिए वे पीछे हट रहे हैं.'' चिदम्बरम ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ''भारत में मुस्लिम पहचान को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है और मौजूदा शासन उन्हें शातिर तरीके से निशाना बना रहा है.''

'कोरोना वैक्सीन' के लिए कनाडा पीएम जस्टिन ट्रुडो ने 'मोदी' को किया फ़ोन, PM बोले- मदद करेंगे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज बोले- किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे राहुल गांधी

वीपी जॉय केरल के नए मुख्य सचिव का संभालेंगे पदभार

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -