ताइवान की हार्डवेयर और इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड एसर ने सीईएस 2018 में कई सारे नए नोटबुक और गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं. अब इस कंपनी ने सोमवार को अपनी लैपटॉप सीरिज का विस्तार करते हुए ‘कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2018’ में चार नए डिवाइस लॉन्च किए.
‘स्विफ्ट 7’
8.98 मि.मी. की मोटाई के वाला यह दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप है. कंपनी ने इस लैपटॉप में इंटेल कोर i7 प्रोसेसर और इंटेल XMM 4G LTE सपोर्ट के साथ पेश किया है. कंपनी द्वारा सांझा की गयी जानकारी के मुताबिक़, इस लैपटॉप की बॉडी को एल्यूमिनियम से निर्मित किया गया है. ये विंडोज 10 पर चलता है. यह इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर से संचालित है, जिसमें पूरे दिन की बैटरी लाइफ और 4जी एलटीई कनेक्शन जैसे फीचर्स हैं.
‘स्पिन 3’ (एसपी314-51)
ये 360 डिग्री तक घूमने वाले हिंग के साथ पेश किया गया लैपटॉप है. इसे आसानी से लैपटॉप से टैबलेट, डिस्पले में बदला जा सकता है. इसमें 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर को लगाया गया है तथा इसकी बैटरी लाइफ 12 घंटों की है.
‘नाइट्रो 5’
विंडोज 10 ओएस से लैस ‘नाइट्रो 5’ एक गेमिंग लैपटॉप है, जिसमें नवीनतम पीढ़ी के एएमडी रेडियन आरएक्स 560 ग्राफिक्स है.
एसर ‘क्रोमबुक 11’
कंपनी के यह लैपटॉप भारत में कब उपलब्ध होंगे, इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है. ये 11.6 इंच डिस्प्ले वाला लैपटॉप है जो क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
Acer ने लांच किया दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप
जल्द लांच होगा 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर
वनप्लस 5T का लावा रेड वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च