1- दूध से कहीं ज्यादा देखे है
मैंने शौक़ीन चाय के.
2- सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
3- मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम,
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
4- बैठे चाय की प्याली लेकर पुराने किस्से गरम करने
चाय ठंङी होती गई और आँखे नम
5- एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास.
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है.
6- जब सुबह-सुबह तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ,
लब मुस्कुराते है जब चाय का कप उठाता हूँ.
7- चाय के बाद दूसरा रंग तुम्हारा है,
जो मुझे साॅवला अच्छा लगता है…
8- कुछ इस तरह से शक्कर को
बचा लिया करो,चाय जब पीओ हमें
जहन में बैठा लिया करो.
9- तेरी यादों का नशा है मुझे
चाय की तरह
सुबह सबसे पहले
तेरी ही याद आती हैं
10- सभी सिसकियों की हाय लाया हूँ,
अहल-ए-गम बैठों जरा मैं चाय लाया हूँ.
11- कुछ इस तरह से शक्कर को बचा लिया करो,
चाय जब पीओ हमें जहन में बैठा लिया करो
12- आज फिर चाय की मेज़ पर
एक हसरत बिछी रह गयी,
प्यालियों ने तो लब छू लिए
केतली देखती रह गयी.
13- रिश्तों की चाय में शक्कर
ज़रा माप के ही रखना
ऐ दोस्त फीकी हुई तो स्वाद नही
आएगा,ज्यादा मीठी हुई तो मन भर जाएगा
14- एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है.
15- इश्क़ और सुबह की चाय
दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन,
हर बार वही ताज़गी
16- सुना है सर्दियो में चाय पिलाना बड़े पुण्य का काम होता हैं ?कौन कौन पुण्य करेगा आज?
17- जिसका हक है उसी का रहेगा
मोहब्बत कोई चाय नहीं
जो सब को पिला दें
18- दोबारा गर्म की हुई चाय और
समझौता किया हुआ रिश्ता
दोनों में पहले जैसी
मिठास कभी नही आती.
19- सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय
20- चाय और चरित्र जब भी गिरते है,
दाग दे ही जाते है
विराट कोहली समेत ओलिंपिक सितारों ने दी PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
100 करोड़ की वसूली मामले में ED ने दायर की चार्जशीट, हुए चौकाने वाले खुलासे
Chintakayala Ayyanna Patrudu ने कहा- ''सीएम अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहे..."