भारतीय सिनेमा जगत में इन दिनों लगातार खेल पर आधारित फिल्में बन रही हैं। ऐसा माना जाता है कि इस जॉनर को 2007 में रिलीज हुई 'चक दे इंडिया' की सफलता के बाद हाथों-हाथ लिया गया है। इसके साथ ही फिल्म जगत में इस परिवर्तन को लाने वाले निर्देशक शिमित अमीन थे। वहीं फिल्म में शाहरुख खान समेत सभी कलाकारों के अभिनय के साथ ही उनके निर्देशन की भी काफी सराहना हुई थी। अब शिमित अमीन जल्द ही अपनी नई फिल्म के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा। शिमित की यशराज फिल्म्स के साथ यह तीसरी फिल्म हो सकती है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, '2020 में यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे हो रहे हैं। इस खास अवसर पर जश्न के हिस्से के स्वरूप कुछ बड़ी बजट फिल्मों की घोषणा की जानी है। इसके साथ ही शिमित अमीन की अगली फिल्म भी उन्हीं प्रोजेक्ट्स में एक हो सकती है जिसकी आदित्य चोपड़ा और उनकी टीम के द्वारा घोषणा की जा सकती है। वहीं उन्हें शिमित की काबिलियत पर पूरा भरोसा है और अपने बैनर तले रिलीज हुई उनकी दो फिल्मों को लेकर वे बेहद खुश हैं।' फिलहाल फिल्म की कॉस्ट और नाम से जुड़ी अभी सामने नहीं आई है। यहां तक कि अभी फिल्म के जॉनर की जानकारी से भी पर्दा नहीं उठा है। सूत्र के मुताबिक , 'ज्यादातर निर्देशकों के साथ एक अनुमान लगाया जा सकता है कि उनकी अगली फिल्म किस तरह की होगी क्योंकि वे एक ही तरह की शैली पर काम करते हैं।
परन्तु जब शिमित अमीन की बात आती है तो आप कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं। उनकी तीनों ही फिल्मों काफी अलग रही हैं। 'अब तक छप्पन' जहां अंडरवर्ल्ड और मुंबई पुलिस के बारे में थी तो वहीं 'चक दे इंडिया' हॉकी के ऊपर आधारित थी। वहीं उनकी तीसरी फिल्म 'रॉकेट सिंह' कॉपरेट कल्चर के इर्द-गिर्द घूमती है। यशराज फिल्म्स ने सभी जानकारी को अभी तक अपने पास ही रखा है। इस वजह से इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी का सामने आना मुश्किल है।वहीं अभी सिर्फ यही कहा जा सकता है कि यशराज फिल्म्स के साथ शिमित अमीन की अगली फिल्म को हरी झंडी मिल चुकी है।'
इस मूवी का सेट को तैयार करने में लगे 3 महीने, वजह जान रह जाएगे हैरान
एक्टर एवं हीलर, अनुश्री पैन्यूली ने अपना पहले नॉवेल 'सनराइज बियॉन्ड द डेड एंड' को लॉन्च किया
इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' का नया सॉन्ग रिलीज़, जबरदस्त डांस करती नज़र आईं राधिका