अब 'पद्मावती' के विरोध में उतरे चक्रपाणि महाराज

अब 'पद्मावती' के विरोध में उतरे चक्रपाणि महाराज
Share:

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावती' शुरुआत से ही विवादों के घेरे में फंसी हुई है. एक के बाद एक लगातार सभी फिल्म का जमकर विरोध कर रहे है. अब हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी फिल्म पद्मावती का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि, 'फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को तुरंत प्रभाव से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए गिरफ्तार कर लेना चाहिए.'

चक्रपाणि महाराज कहते है कि, 'संजय लीला भंसाली जैसे लोग इतिहास के साथ अक्सर छेड़छाड़ करने का काम करते हैं. इनकी गलती के लिए तुरंत गिरफ्तार किए जाना चाहिए, ताकि उन्हें समझ आ सके कि इतिहास हमारे गौरव की निशानी है. रानी पद्मावती वीर नारी थी, फिल्म के जरिए लोगों तक गलत संदेश दिए जाने की कोशिश की जा रही है.'

इतना ही नहीं चक्रपाणि महाराज ने आरोप लगाया है कि, 'भाजपा खुद को महिलाओं का सम्मान करने वाली राजनीतिक पार्टी बताती है. लेकिन, यहां पर जौहर करने वाली एक रानी के गौरवशाली इतिहास को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. दुर्भाग्य़पूर्ण बात है कि केन्द्र सरकार पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. पीएम नरेन्द्र मोदी को इस पर एक्शन लेना चाहिए.'

आपको बता दे फिल्म 'पद्मावती' का पुरे देशभर में जमकर विरोध चल रहा है. प्रदर्शनकारियो की मांग है कि फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन की कहानी को तोड़ मरोड़ कर पेश किया है साथ ही फिल्म के ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. इसलिए वे सभी फिल्म के रिलीज़ पर बेन की मांग कर रहे है. आपको बता दे इस फिल्‍म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं. रणवीर सिंह शासक अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे है और शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह के किरदार में है. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज़ होगी.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

तो इसलिए फिल्मो से गायब थी तनुश्री दत्ता, अब दिखती है ऐसी

'Children's Day' पर टीवी स्टार्स ने शेयर की अपने बचपन की यादें

17 साल बाद एक बार फिर अनिल संग नजर आएंगी माधुरी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -