फेस वॉश करने का अलग अलग तरीका होता है. त्वचा को साफ करने के लिए बेहद जरुरी है चेहरे को धोना. चेहरे के साफ ना करने पर प्रदूषण के कारण त्वचा पर गंदगी और बैक्टीरिया जमा हो जाता है और साथ ही अतिरिक्त तेल आ जाने के कारण मुंहासें निकल जाते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे को साफ़ करने के लिए कैमोमाइल और शहद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका नेचुरल फेसवाश चेहरे के लिए लाभकारी हो सकता है.
कैमोमाइल- शहद फेस वॉश बनाने के लिए सामग्री-
ताजा कैमोमाइल फूल
शुद्द शहद
एक जार
कैमोमाइल-शहद फेस वॉश बनाने की विधि-
एक कांच के जार में कैमोमाइल फूल भर लें.
इन फूलों पर पर्याप्त मात्रा में शहद डालें.
जार को ढ़क्कन से अच्छी तरह बंद करके एक सप्ताह तक पड़ा रहने दें.
एक सप्ताह बाद मिश्रण को छान लें और इसे फ्रिज में स्टोर करें.
इस्तेमाल करने की विधि-
चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें.
फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए मसाज करें.
कुछ मिनट के बाद गर्म पानी में तौलियो को भिगोकर चेहरे को पोंछ लें.
20 सेंकेड बाद चेहरे को सूखे तौलिए से पोंछ लें और चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाएं.
इसका इस्तेमाल आप दिन में दो बार कर सकते हैं.
फायदे-
शहद त्वचा से गंदगी हटाने के लिए फायदेमंद होता है और कैमोमाइल में त्वचा साफ करने के महत्वपूर्ण गुण होते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल लाभकारी होता है.
यूवी किरणों के कारण होने वाली टैनिंग को दूर करता है.
एंटी-इंफ्लेमेट्री गुणों के कारण त्वचा को साफ करने के और मुंहासों को रोकने में मददगार होता है.
चंदन-टमाटर का फेसपैक आपके चेहरे से दूर करेगा दाग धब्बे और पिम्पल्स
अपनी पतली सी Eye brow को काला और घना बनाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके