May 07 2016 08:24 PM
रूडकी: शुक्रवार को शिक्षा नगरी रूडकी में गर्मी ने फिर उछाल मारा है और गर्मी फिर से अपने शबाब पर है और लोगो का जीना बेहाल किया है, पर इसी बिच मोसम विभाग की माने तो उनका कहना है की जल्द ही इससे राहत मिलेगी और 10 से 11 मई के बीच बारिश होने की सम्भावना है|
दरअसल शुक्रवार को मोसम ने फिर से गर्म मिजाजी दिखाते हुए दिन होने तक लोगो का जीना बेहाल कर दिया इसी बिच मोसम विभाग ने यह राहत भरी जानकारी दी और बारिश की सम्भावना जताई और लोगो को राहत दी|
जहा शुक्रवार को गुरुवार से ज्यादा तापमान तर्ज किया गया. जहाँ अधिकतम तापमान 33 डिग्री से उछलकर 35 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम 21 से बढकर 22 दर्ज किया गया है. IIT रूडकी के शोध विध्यार्थी अरविन्द कुमार के अनुसार 10 से 11 मई के बिच बारिश हो गई है|
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED