ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पति सहित गिरफ्तार, सैकड़ों करोड़ के घोटाले का मामला

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पति सहित गिरफ्तार, सैकड़ों करोड़ के घोटाले का मामला
Share:

नई दिल्ली: एक दौर में महिला सशक्तिकरण की प्रतीक मानी जाने वाली ICICI Bank की पूर्व CEO पद्मश्री और पद्मभूषण चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सैकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले में अरेस्ट कर लिया गया है। शुक्रवार (23 दिसंबर) को CBI ने दोनों को पूछताछ के लिए तलब किया था। अधिकारियों ने बताया है कि पूछताछ के दौरान चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर आनाकानी कर रहे थे और सवालों का जवाब नहीं दे रहे थे। इसके बाद CBI ने दोनों को अरेस्ट कर लिया। 

आज शनिवार (24 दिसंबर) को घोटाले के दोनों आरोपियों को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। CBI ने यह कार्रवाई ICICI बैंक और वीडियोकॉन लोन धोखाधड़ी के मामले में की है। चंदा कोचर के वक़्त ICICI बैंक ने वीडियोकॉन को 3250 करोड़ रुपए का लोन दिया था, जो बाद में नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) हो गए। NPA को सामान्य भाषा में कहें, तो ये पैसे डूब गए। ICICI बैंक ने 2009 से 012 तक वीडियोकॉन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। इसमें से 86 फीसद (लगभग 2810 करोड़ रुपए) ऋण वीडियोकॉन ने नहीं चुकाए। इसके बाद वर्ष 2017 में इस लोन को ICICI बैंक ने NPA खाते में डाल दिया। उस वक़्त ICICI बैंक की चीफ चंदा कोचर थीं।

आरोप है कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन को यह लोन इस शर्त पर दिया था कि वीडियोकॉन, चंदा के पति दीपक कोचर की कंपनी में पैसे लगाएगी। वीडियोकॉन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष वेणुगोपाल धूत ने कोचर की कंपनी नूपावर रिन्यूएबल में लोन के पैसे से करोड़ों रुपए लगाए थे।वीडियोकॉन को लोन की स्वीकृति देने वाली कमिटी में चंदा कोचर खुद शामिल थीं। बाद में यह मामला सामने आया, तो हंगामा मच गया। CBI ने 24 जनवरी 2019 को प्राथमिकी दर्ज की और उसमें चंदा, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के वेणुगोपाल धूत को आरोपित बनाया।

दरअसल, यह मामला उस समय सामने आया, जब ICICI Bank और वीडियोकॉन के शेयर होल्डर अरविंद गुप्ता ने फ्रॉड का इल्जाम लगाया था। अरविंद गुप्ता ने वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री, RBI और SEBI को पत्र लिखते हुए वीडियोकॉन के MD धूत और ICICI Bank की सीईओ चंदा कोचर पर एक-दूसरे को फायदा पहुँचाने का आरोप लगाया था।

'2024 का चुनाव मोदी बनाम राहुल होगा..', पवन खेड़ा ने बताया कौन बनेगा पीएम ?

पिछली सरकारों की 'गुलाम मानसिकता' ने हमारी महान शिक्षा प्रणाली का महिमामंडन नहीं करने दिया

भारत जोड़ने की कोशिश में राहुल, लेकिन टूट रही 'कांग्रेस' का क्या ? राजस्थान में फिर घमासान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -