विशाखापत्तनम: आंध्र प्रदेश में बुधवार को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो रहा है. तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के नए सीएम के तौर पर शपथ ली. तत्पश्चात, पवन कल्याण ने मंत्री पद की शपथ ली है. इस बीच शपथ ग्रहण के बाद पवन कल्याण ने मंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी वरिष्ठ नेताओं को नमस्कार किया. किन्तु इस बीच उन्होंने अपने बड़े भाई और दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के पैर छूकर उनका भी आशीर्वाद लिया.
वही इससे पहले भी पवन ने भाई चिरंजीवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था. पवन ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठपुरम सीट से जीत हासिल की थी. इस जीत के पश्चात् उन्होंने भाई चिरंजीवी से मुलाकात की थी. बता दें कि TDP ने इस बार आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 175 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत हासिल किया है. सूबे में मुख्यमंत्री का नाम रिजल्ट के बाद से ही तय माना जा रहा था.
#WATCH | Jana Sena chief Pawan Kalyan takes oath as the minister of the Andhra Pradesh Government. pic.twitter.com/v3HAz9dYyG
— ANI (@ANI) June 12, 2024
वही इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नामचीन हस्तियां भी जुटीं. इनमें पवन कल्याण के भाई दक्षिण भारतीय सुपरस्टार चिरंजीवी और रजनीकांत भी उपस्थित रहे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन केसरपल्ली शहर के आईटी पार्क मैदान में यह आयोजन हुआ.
आंध्र प्रदेश में आज चंद्रबाबू नायडू सरकार में कौन-कौन लेगा शपथ? 24 नेताओं के नाम हुए फाइनल
'अमरावती ही होगी आंध्र की राजधानी..', तीन राजधानियों के सिद्धांत को चंद्रबाबू नायडू ने किया ख़ारिज